गाजीपुर: जिले में जीआरपी प्रभारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, पुलिस प्रशासन से लेकर डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, जीआरपी प्रभारी बिहार में तैनात हैं. 21 मार्च को वो गाजीपुर स्थित दिलदारनगर बाजार में इलाज के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर गए थे. जिला प्रशासन के निर्देश पर डायग्नोस्टिक सेंटर के चिकित्सक और कोरोना मरीज के परिजनों समेत 12 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है.
दरअसल जीआरपी प्रभारी बिहार के कैमूर के रहने वाले हैं. जो रोहतास जनपद के डेहरी आनसोन में तैनात हैं. तबीयत खराब होने पर वह बीते 21 मार्च को दिलदारनगर बाजार स्थित एक डॉक्टर के यहां इलाज और डायग्नोस्टिक सेंटर में ब्लड की जांच कराने गए थे. इसके बाद से ही वह लगातार ड्यूटी कर रहे थे.