गाजीपुर : जिले के जमानिया विधानसभा के बारा गंगा घाट से बीरपुर को जोड़ने वाले पीपा पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन इस काम में अवरोध करने का आरोप पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर पर लगा है. आरोप के अनुसार समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री पीपा पुल के निर्माण कार्य को जबरदस्ती रुकवाने का काम कर रहे हैं. वहीं, इस बात की जानकारी होने पर विधायक सुनीता सिंह खुद रात के अंधेरे में निर्माण स्थल पर पहुंच गई, और वहां अधिकारियों को उनके सुरक्षा की गारंटी दिया.
विधायक सुनीता सिंह के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जिले में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं. यह विकास कार्य पूर्व के सरकार में मंत्री रह चुके ओम प्रकाश और उनके लोगों को रास नहीं आ रहा है. यही वजह है कि जिले के विकास कार्यों में अवरोध उत्तपन्न किया जा रहा है. इसका नजारा जमानिया तहसील के बारा गांव के गंगा घाट पर बनने वाले पीपा पुल पर देखने को मिला. बारा गंगा घाट से बीरपुर को जोड़ने वाला पीपा पुल के निर्माण कार्य को ये लोग जबरदस्ती रुकवाने का काम कर रहे हैं.
दरअसल, सपा के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश और उनके लोगों पर पीपा पुल का काम रोके जाने का आरोप जमानिया विधायक सुनिता सिंह ने लगाया है. यही नहीं, सुनीता सिंह कड़कड़ाती ठंड की परवाह किए बगैर बीती रात अपने लोगों के साथ निर्माण स्थल पर पहुंची. वहां पर काम करने वाले लोगों से उन्होंने पूरी जानकारी ली. इस दौरान विधायक सुनीता सिंह ने बताया कि पिछले 40 साल से पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह विधायक और मंत्री रहे हैं. लेकिन उन्होंने विकास का कोई काम नहीं करवाया.