गाजीपुर : जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए गाजीपुर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह इस समय पूरी तरह से फॉर्म हैं. एक तरफ जहां बीते गुरुवार को उन्होंने सदर कोतवाल और सुहवल एसओ को लाइन का रास्ता दिखाया था, वहीं इसके ठीक दूसरे दिन शुक्रवार को एसओजी प्रभारी सहित 14 को लाइन हाजिर करने के साथ ही 10 का कार्यक्षेत्र बदला. पुलिस कप्तान द्वारा इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पहली बार किसी पुलिस अधीक्षक द्वारा इतनी बड़ी कार्रवाई की गई है.
पुलिस कप्तान ने जिन लोगों को लाइन हाजिर किया है, उनमें चौकी प्रभारी सेवराई अमित कुमार पांडेय, एसओजी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, एसओजीज हेड कांस्टेबल रामप्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल रामभवन सिंह, हेड कांस्टेबल विनय यादव, कांस्टेबल आशुतोष कुमार सिंह और एसओजी के कांस्टेबल चंदनमणी त्रिपाठी, सर्विलांस सेल प्रभारी कांस्टेबल विकास श्रीवास्तव, जमानिया कोतवाली में तैनात कांस्टेबल शिवकुमार, यहीं के कांस्टेबल शशि कुमार और कांस्टेबल रवि कुमार तथा कांस्टेबल गोविंद कुमार निर्मल शामिल हैं.
इसके अलावा सदर कोतवाली के कांस्टेबल रत्नेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार सिंह शामिल हैं. इसके साथ ही एसपी ने थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया. शेरपुर चौकी प्रभारी अशोक कुमार तिवारी को चौकी प्रभारी सेवराई, रेवतीपुर थाना पर तैनात उपनिरीक्षक कुलदीप शर्मा को शेरपुर चौकी प्रभारी, सुहवल थाना में तैनात महिला कांस्टेबल अंजली बर्नवाल को सीसीटीएन थाना नोनहरा, यातायात कांस्टेबल चंद्रेश सिंह को सैदपुर कसबा चौकी में तैनाती दी गई है.