उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Republic Day: मंत्री अनिल राजभर ने फहराया तिरंगा, छात्राओं की प्रस्तुति से भावुक हुए लोग - पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश

गाजीपुर पुलिस लाइन में आयोजित 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सभी देश वासियों को बधाई दी. साथ ही पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा मेडल से उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित किया.

पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में एकेडमी की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति
पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में एकेडमी की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति

By

Published : Jan 26, 2023, 10:01 PM IST

पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में एकेडमी की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति को लेकर बताया.

गाजीपुरः 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गाजीपुर पुलिस लाइन में भव्य परेड के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन में बतौर मुख्यअतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पहुंचे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के साथ एसपी ओमवीर सिंह समेत तमाम अधिकारी कर्मचारियो के साथ स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रही. सबसे पहले प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण के दौरान कमांडरों से परिचय किया. इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा "पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश" द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा मेडल, जनपद मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जनपद के विभिन्न कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके बाद विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की गई थी. उस दौरान हर घर पर तिरंगा लहरा रहा था. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी को बधाई देते हैं.

वहीं, पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में एकेडमी की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति किया. जहां छात्र-छात्राओं ने शहीद जवान का पार्थिव शरीर आता है. जहां उससे लिपट कर रोने लगती हैं. अक्सर देखा जाता है कि कला का प्रदर्शन होता है. उस वास्तविकता को करने की कोशिश की जाती है. लेकिन यहां छात्राएं कला का प्रदर्शन करते हुए. वास्तव में रो पड़ी. वहीं, छात्राओं ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि जिस तरह से मोदी सरकार नौकरियों की आयु सीमा घटा रही है. इसे और बढ़ा देनी चाहिए. जिससे परिवार की स्थिति बेहतर हो सके. कुछ तो ऐसे परिवार हैं. जो नौकरी के बाद रिटायर होकर आते हैं. उसके बाद भी उनका परिवार चलाना मुश्किल हो जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Republic Day 2023: यूपी की झांकी ने लूटी महफिल, अयोध्या की झलक ने मोहा मन

ABOUT THE AUTHOR

...view details