गाजीपुरः 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गाजीपुर पुलिस लाइन में भव्य परेड के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन में बतौर मुख्यअतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पहुंचे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के साथ एसपी ओमवीर सिंह समेत तमाम अधिकारी कर्मचारियो के साथ स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रही. सबसे पहले प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण के दौरान कमांडरों से परिचय किया. इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा "पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश" द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा मेडल, जनपद मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जनपद के विभिन्न कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके बाद विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की गई थी. उस दौरान हर घर पर तिरंगा लहरा रहा था. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी को बधाई देते हैं.