गाजीपुर: आगामी सोमवार को शिव भक्त कांवरियों के लिए खास दिन होगा. पिछले तीन सोमवार की तरह बाकी सब कुछ तो आम दिनों जैसा रहेगा. वे भगवान शंकर को जल चढ़ाने के लिए गंगा से जल लेने घाटों को जाएंगे, लेकिन श्रावण मास के अंतिम सोमवार और ईद उल अजहा के एक ही दिन होने की वजह से आगामी सोमवार को गाजीपुर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी.
- सोमवार को बकरी ईद यानी ईद उल अजहा और सावन का आखिरी सोमवार एक दिन है.
- जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन ने रास्ते में पड़ने वाली सेंसिटिव स्थानों मस्जिदों को चिन्हित किया है.
- गाजीपुर शहर के गंगा घाट से मैहर धाम तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी.
- जिससे दोनों त्यौहार एक समय में शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें.
- गाजीपुर के विशेश्वरगंज, पुराना इमामबाड़ा, ददरी घाट, नवाब साहब का फाटक समेत सभी इलाकों में पुलिस बल तैनात रहेंगे.