उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में पुलिस ने 32 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, 3 तस्कर गिरफ्तार - 32 लाख की अवैध शराब पकड़ी

गाजीपुर पुलिस ने छापेमारी में बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 32 लाख रुपये है.

गाजीपुर में पुलिस ने 32 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी
गाजीपुर में पुलिस ने 32 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी

By

Published : Nov 13, 2022, 10:30 PM IST

गाजीपुर: जनपद की सदर कोतवाली पुलिस ने जमानिया मोड़ पर बड़ी मात्रा में दूसरे प्रांत से लाई गई अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने अवैध शराब के साथ 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 325 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है. तस्कर शराब की खेप को डीसीएम से लोड करके ले जा रहे थे.

एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि लगातार शराब तस्करों व अपराधिक कृत्य करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के क्रम में रविवार को पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है. तस्करों के पास से बरामद की गई शराब की कीमत करीब 32 लाख रुपये है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम रोहित कुमार, चंदन राम व रमेश राजभर हैं. तीनों अभियुक्त बलिया जनपद के रहने वाले हैं. एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इसे पढ़ें- रफ्तार में जा रहा थी डायल 112, दो बच्चों को मारी टक्कर, हादसे का CCTV फुटेज वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details