गाजीपुर:पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश पाने के अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को बिहार जा रही टमाटर लदी एक पिकअप से 80 पेटी शराब बरामद हुई. इसकी बाजार में कीमत साढ़े तीन लाख के आसपास बताई जा रही है.
इस अवैध शराब को पुलिस ने अंतरराज्यीय तस्कर अशोक कुमार निवासी सुखदेवपुर थाना धौलाना हापुड़ के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ओमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हरियाणा में बैठे शराब तस्कर राजस्थान में बनी शराब को टमाटर लदी पिकअप वैन में छिपाकर बिहार के लिए भेज रहे थे, जहां शराब बंदी है. पुलिस की संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान यह तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा और इसकी निशानदेही पर मुख्य अभियुक्तों के खिलाफ टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है.
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि यह लोग शातिर किस्म के तस्कर हैं और काफी दिनों से इस तरह का काम करते आ रहे हैं. पिकअप वैन में सब्जी और दूसरी अन्य चीजों की आड़ में अवैध शराब बिहार भेजी जाती है, जहां अपमिश्रित कर इन्हें भारी मात्रा में फिर बनाया जाता है, जिससे जानमाल को भी खतरा है.
एसपी ने बताया कि फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर गिरफ्तार अभियुक्त अपने आपको पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का बता रहा है. लेकिन, इसकी ठीक से जांच पुलिस करवा रही है. क्योंकि, इतने शातिर लोग सही बात नहीं बताते हैं. फिलहाल, इस शराब की डिलीवरी आरा बिहार में किसी को देनी थी. ओमवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम और अन्य आपराधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें:Rae Bareli पुलिस ने पूर्व प्रधान का अपहरण कर रंगदारी वसूलने वाले दो हिस्ट्रीशटर सहित छह को किया गिरफ्तार