उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी तरीके से गाड़ी बेचने वाला गिरफ्तार, 7 कारें बरामद - Gazipur crime news

गाजीपुर में नॉर्थ पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार कर सात कारें बरामद की हैं. अभियुक्त फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर गाड़ियों को बेच दिया करता था.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Dec 6, 2020, 7:25 PM IST

गाजीपुर: नॉर्थ पुलिस ने वाहन चोर को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से सात कारें बरामद की हैं. अभियुक्त फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर गाड़ियों को बेचता था. पुलिस गुजरात और महाराष्ट्र के विभिन्न बैंकों से फर्जी नाम और पता देकर फाइनेंस कराने के बाद सॉफ्टवेयर फाइनेंस संबंधी सारी जानकारियों को हटवा देता था. उसके बाद वाहनों को कम पैसे में बेच दिया करता था.


डीसीपी नॉर्थ रईस अख्तर ने बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया. इसकी जांच करने के बाद पता चला कि चेकिंग के दौरान पकड़ी गई कार महाराष्ट्र से फाइनेंस की हुई है और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी तरीके से पढ़ा हुआ है. इस पर नंबर के आधर पर उसका एड्रेस गलत पड़ा हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त से लखनऊ पुलिस ने पूछताछ के बाद देवरिया जाकर जगह-जगह से सात गाड़ियां बरामद की हैं.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम धर्मेंद्र पासवान है, जोकि गोविंदपुर बेतालपुर थाना देवरिया का रहने वाला है. पुलिस ने मुकदमा संख्या 700 आईपीसी की धारा 411, 420 में अभियोग पंजीकृत किया है. वहीं, वाहन चोरी के मामले में दो अन्य लोगों जितेंद्र पासवान और दुर्गेश के भी नाम शामिल हैं.

बरामद की गईं कारें

अभियुक्त के पास से आर्टिका, वैक्स वैगन, हुंडई क्रेटा, मारुति बलेनो, अर्टिगा, अल्टो मारुति और स्विफ्ट कार बरामद की गई हैं. इसके साथ ही इस सराहनीय कार्य को करने वाली टीम के लिए डीसीपी नॉर्थ रईस अख्तर ने उनके उत्साहवर्धन के लिए 10 हजार का पुरस्कार घोषित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details