उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ghazipur Police को मिली बड़ी कामयाबी, चार अंतर प्रांतीय लुटेरे गिरफ्तार - Ghazipur police arrested inter provincial robbers

गाजीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार अंतर प्रांतीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो कि किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे.

Ghazipur Police
Ghazipur Police

By

Published : Jan 27, 2023, 6:00 PM IST

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह

गाजीपुर: जनपद में अपरोधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में वह आए दिन किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम देने में लगे हुए है. लेकिन पुलिस भी इनपर लगातार शिकंजा कसने का काम कर रही है. इसी कड़ी में गाजीपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधी और वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत चार अंतर प्रांतीय लुटेरों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही इनके पास से पुलिस टीम ने लूट का माल भी बरामद किया है. बता दें कि लुटेरों के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि दिनों दिन जिले में अपराधियों द्वारा अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद थानाध्यक भावरकोल सत्येंद्र कुमार राय अपने हमराही उपनिरीक्षक मछटी चौकी प्रभारी ओंकार तिवारी कॉन्स्टेबल अकाश सिंह ,चंद्रभान बिंद, शुभम सिंह ,और मोनू सिंह के साथ क्षेत्र में गणतंत्रता दिवस और वसंत पंचमी पूजन में किसी भी प्रकार का अप्रिय कोई घटना न घटे इसलिए अभियान चलाया गया. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की. चार संदिग्ध लोग किसी घटना को अंजाम देने के लिए तेतरिया पुल के तरफ जा रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना पाकर तत्परता और मुस्तैदी दिखाते हुए थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर चारों संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. लुटेरों की तलाशी ली गई तो चार अवैध तमंचा, 7 जिंदा कारतूस के अलावा दो मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल मौके से बरामद किए है. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम आशीष राय, विशाल राय, रूद्र तिवारी और शोभित सिंह बताया है. जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें-Lucknow Building Collapse : हेल्प-हेल्प की पुकार सुनकर मुझे बचाने सबसे पहले पहुंचे सुरक्षाकर्मी, इस तरह से बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details