उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ghazipur News : रिटार्यड फौजियों का घर खंगाल ले गए चोर, होली मनाने गए थे गांव - गाजीपुर के चार घरों में चोरी

गाजीपुर सदर कोतवाली (Ghazipur News) इलाके की न्यू विकास कॉलोनी खजुरिया के चार घरों से चोरों ने आभूषण समेत लाखों की नगदी पार कर दी. इनमें दो घर रिटायर्ड फौजियों के हैं. परिवार को सभी लोग होली के अवसर पर अपने-अपने गांव गए थे. शिकायत पर पहुंची पुलिस के हाथ चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

c
c

By

Published : Mar 10, 2023, 11:39 AM IST

Ghazipur News : रिटार्यड फौजियों का घर खंगाल ले गए चोर, होली मनाने गए थे गांव

गाजीपुर : जिले में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है. आए दिन चोरों का गैंग किसी न किसी घर को टारगेट कर हाथ साफ कर रहे हैं और पुलिस के हाथ खाली हैं. ताजा मामला जिले की सदर कोतवाली इलाके के न्यू विकास कॉलोनी खजुरिया का है. बीती रात चोरों ने रिटायर्ड फौजी भोला सिंह यादव और अरबिंद कुमार यादव (जीजा-साला) के घर अगल बगल हैं. दोनों लोगों के घर समेत पास में ही दो अन्य घरों को भी चोरों ने निशाना बनाया है. फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी लेकर वापस चली गई है.


भोला सिंह यादव ने बताया कि हम लोग बड़सरा बड़हरिया थाना करंडा के रहने वाले हैं. न्यू विकास कॉलोनी खजुरिया में आवास बनवा कर रहते हैं, लेकिन होली की वजह से हम लोग अपने गांव चले गए थे और आज सुबह अपनी बेटी के साथ यहां आए तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था जब अंदर घुसे तो हमारे सभी घरों का ताला टूटा हुआ था. साथ ही हमारे साले समेत दो अन्य लोगों के घरों का भी ताला टूटा हुआ था. घटना की सूचना हमने 112 के माध्यम से दी थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और मामले का जांच कर वापस चली गई है.

हमारे घर से आभूषण के साथ 22 हजार नगदी भी चोरों ने उड़ा दी है. रिटायर्ड फौजी अरविंद कुमार यादव और उनकी पत्नी मीतू यादव ने बताया कि होली मनाने अपने गांव खिदिरपुर गए थे. आज हमारे जीजा का फोन आया थी कि हमारे घर में चोरी हो गई है. इसके बाद हमने अपने जीजा से बोला कि हमारा भी घर देख लीजिए तो उन्होंने बताया कि आपके घर का भी ताला टूटा हुआ है. फिर हम लोग आए हैं. चोरी की घटना के बाबत पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस मौका मुआयना करके चली गई है. हमारे यहां से तकरीबन पांच लाख के गहने चोरी हुए हैं. इस बाबत हमने पुलिस को तहरीर दी है.

यह भी पढ़ें : Weather in Uttar Pradesh : पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादलों की आवाजाही बढ़ने से पारे का मिजाज हुआ नरम

ABOUT THE AUTHOR

...view details