गाजीपुरःकोविड-19 महामारी एक ऐसी महामारी थी जिससे लड़ने के लिए लोगों को जाति-धर्म और राजनीतिक प्रतिस्पर्धा से ऊपर उठकर जनकल्याण के लिए आगे आए थे. इसी कड़ी में सैदपुर के समाजवादी पार्टी से विधायक सुभाष पासी आगे आकर अपने विधायक निधि से 1 करोड़ देने का ऐलान किया था. लेकिन उनकी राशि का क्या हुआ, इसको लेकर विधायक लगातार जिला प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं. अब जिला प्रशासन ने जवाब दिया है कि विधायक ने मात्र 4 लाख रुपये ही विधायक निधि से मदद के लिए दिया गया था.
विधायक सुभाष पासी का कहना है कि कोविड-19 का प्रथम फेज जब शुरू हुआ तब वह अपने विधायक निधि से सैदपुर के स्वास्थ्य केंद्र पर वेंटिलेटर लगाने के लिए एक करोड़ रुपये के विधायक निधि देने दिया था. जिसका पत्र उन्होंने मुख्यमंत्री को भेजने का दावा किया था. विधायक ने कहा कि कोरोना प्रथम फेज को बीते करीब 1 साल से ऊपर हो चुका है विधायक निधि से दिया एक करोड़ रुपये कहां खर्च किया गया इसकी जानकारी उनको नहीं मिली. विधायक ने कहा कि कोरोना के दूसरे फेज में भी उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के लिए 45 लाख रुपये दिए. इसके बाद डीएम ने बताया कि पैसा कम पड़ रहा है तो उन्होंने फिर 10 लाख रुपये दिए. इसके बाद 5 लाख रुपये और सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए दिए. इन पैसों से तो अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लग रहा है, जो 15 अगस्त शुरू हो जाएगा. लेकिन जो कोरोना काल के पहले फेज में मैंने 1 करोड़ रुपये दिए थे, उसका हिसाब सरकार ने नहीं दिया.