उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आखिर विधायक को क्यों करना पड़ा कूड़े को प्रणाम, ये है वजह

गाजीपुर के विधायक की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उसमें वह कूड़े को प्रणाम करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने विधायक से बात की तो उन्होंने ऐसा करने की ये वजह बताई.

Etv bharat
आखिर विधायक को क्यों करना पड़ा कूड़े को प्रणाम, ये है वजह

By

Published : Jun 6, 2022, 8:46 PM IST

गाजीपुरः जिले में एक विधायक गांधीवादी तरीके से कूड़े को प्रणाम कर रहे हैं. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने उनसे बात की.

गाजीपुर के सदर विधायक जय किशन साहू ने कहा कि मैंने स्वच्छ भारत की एक तस्वीर मैंने गाजीपुर नगर पालिका में देखी थी. मुझसे रहा नहीं गया. मैंने गांधीवादी तरीके से कूड़े को प्रणाम किया. मैं बिजली की समस्या को लेकर पुरानी नगर पालिका के पीछे गया था, वहां मैंने कूड़ा पड़ा देखा. उन्होंने कहा कि स्वच्छता मिशन का काम गलियों और मोहल्लों में नहीं हुआ. कुछ घाटों की सफाई तो हुई लेकिन कुछ घाटों पर अभी भी गंदगी है. यह अच्छी बात नहीं है. जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे अच्छे से निभाना चाहिए.

ये बोले सदर विधायक जयकिशन साहू.

वह बोले कि कहीं-कहीं इस सरकार की विकास की स्थिति देखकर हंसी आती है. सोचना पड़ता है कि किस विचारधारा में ये काम हुआ. मैं एक कटान देखने गया था, उसे प्रचारित करना मेरा उद्देश्य नहीं था. सदन में मुझे समय़ मिला था, जो 300 मीटर बांध नहीं बन रहा है, उस पर मैंने अफसोस जताया. इंजीनियरों की पढ़ाई को सलाम, क्या सोचकर ऐसा प्रोजेक्ट बनाया. वहां के लोग तीन बार पलायन कर चुक हैं. अब मुझे फिर उनकी चिंता हो रही है. सभी को इसकी चिंता करनी चाहिए. मैं जनता का हित चाहता हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details