गाजीपुर: मनोज सिन्हा बने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल - गाजीपुर ताजा खबर
गाजीपुर जिले से पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोनीत किए गए हैं. जिसके बाद उनके गृह जनपद में जश्न का माहौल है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी. जनपद में किए गए विकास कार्य के कारण इन्हें विकास पुरुष के नाम से भी जाना जाता है.
![गाजीपुर: मनोज सिन्हा बने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8315099-639-8315099-1596700370111.jpg)
गाजीपुर:जिले से पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज सिन्हा अब जम्मू-कश्मीर के नए उपराज्यपाल बनाए गए हैं. उपराज्यपाल बनाए जाने को लेकर जनपद वासियों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. उनके समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिकंदरपुर स्थित उनके आवास के बाहर जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया.
कार्यकर्ताओं की मानें तो मनोज सिन्हा जनपद में काफी विकास कार्य किया है. इनको विकास पुरुष के नाम से भी जाना जाता है. यही कारण है कि इन्हें जम्मू-कश्मीर भेजा जा रहा है. बीजेपी आईटी सेल प्रभारी कार्तिक ने बताया कि हर सरकार को परफॉर्मिंग लीडर की आवश्यकता होती है. मनोज सिन्हा इसीलिए जाने जाते हैं. गाजीपुर वासियों को विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर में मनोज सिन्हा विकास का एक नया अध्याय लिखेंगे.