उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: मनोज सिन्हा बने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल - गाजीपुर ताजा खबर

गाजीपुर जिले से पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोनीत किए गए हैं. जिसके बाद उनके गृह जनपद में जश्न का माहौल है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने उनके घर के बाहर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी. जनपद में किए गए विकास कार्य के कारण इन्हें विकास पुरुष के नाम से भी जाना जाता है.

कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

By

Published : Aug 6, 2020, 3:35 PM IST

गाजीपुर:जिले से पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज सिन्हा अब जम्मू-कश्मीर के नए उपराज्यपाल बनाए गए हैं. उपराज्यपाल बनाए जाने को लेकर जनपद वासियों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. उनके समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिकंदरपुर स्थित उनके आवास के बाहर जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया.

कार्यकर्ताओं की मानें तो मनोज सिन्हा जनपद में काफी विकास कार्य किया है. इनको विकास पुरुष के नाम से भी जाना जाता है. यही कारण है कि इन्हें जम्मू-कश्मीर भेजा जा रहा है. बीजेपी आईटी सेल प्रभारी कार्तिक ने बताया कि हर सरकार को परफॉर्मिंग लीडर की आवश्यकता होती है. मनोज सिन्हा इसीलिए जाने जाते हैं. गाजीपुर वासियों को विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर में मनोज सिन्हा विकास का एक नया अध्याय लिखेंगे.

कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद गुरुवार की सुबह राष्ट्रपति भवन की तरफ से मनोज सिन्हा को जम्मू कश्मीर का उपराज्यपाल नियुक्ति किये जाने का एलान किया गया. एलान के बाद गाजीपुर वासियों में खुशी की लहर है.मनोज सिन्हा 2014 के चुनाव में गाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद बने. जिसके बाद उन्हें मोदी कैबिनेट में रेल राज्य मंत्री और दूरसंचार स्वतंत्र प्रभार जैसे अहम मंत्रालय की कमान सौंपी गई. 2019 के चुनाव में भी वह बीजेपी के टिकट से गाजीपुर के चुनावी दंगल में थे, लेकिन सपा-बसपा के संयुक्त प्रत्याशी अफजाल अंसारी से चुनाव में वह हार गए. जिसके बाद अब शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details