गाजीपुर:माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. डीएम के आदेश के बाद मंगलवार को मुख्तार अंसारी के भाई और पूर्व सांसद अफजल अंसारी के 3 शस्त्र लाइसेंसों को भी निरस्त कर दिया गया. प्रशासन ने एनपीबी राइफल 315 बोर, एनपीवी पिस्टल 32 बोर और एनपीबी राइफल 22 बोर के लाइसेंस निरस्त किए हैं.
बता दें कि 29 अप्रैल 2023 को अफजाल अंसारी को गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट से 4 वर्ष की सजा हुई थी. अफजाल अंसारी को सजा के बाद उनकी संसद की सदस्यता भी रद्द कर दी गई थी. इस सजा के बाद उनके छोटे भाई मुख्तार अंसारी को भी 10 वर्ष की सजा हुई थी. वर्तमान समय में अफजाल अंसारी गाजीपुर जिला जेल में सजा काट रहे हैं. जबकि मुख्तार अंसारी बांदा जिला जेल में सजा काट रहे हैं. वहीं, मुख्तार के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी और बहू निखत भी जेल में बंद हैं. अब्बास और उसकी पत्नी की जेल में अवैध रूप से मिलने के कारण मीडिया में खूब चर्चा हुई थी. इस मामले में जेल के कई अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है.