उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टीकाकरण में अच्छा काम करने वाली टीम के लिए इनाम का ऐलान - गाजीपुर में कोविड वैक्सीनेशन

गाजीपुर में टीकाकरण अभियान जारी है. जिलाधिकारी ने जिले में टीकाकरण के कार्य में बेहतर काम करने वाली टीम के लिए इनाम का ऐलान किया है. जिले में 1000 से ऊपर टीकाकरण करने वाली टीम को 5000 और जनपद में बेहतरीन कार्य करने वाली टीम को 10000 रुपये का इनाम मिलेगा.

गाजीपुर
गाजीपुर

By

Published : Jun 2, 2021, 3:04 PM IST

गाजीपुर :जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिन्हा ने कोविड टीकाकरण में शामिल जनपद की आशा और एएनएम के साथ मुलाकात की. जिलाधिकारी ने इस दौरान यह जानने की कोशिश की कि टीकाकरण के दौरान किस तरह की समस्याएं सामने आती हैं. उन्होंने यह भी जानने की कोशिश की कि जिला प्रशासन की तरफ से इसे और बेहतर कैसे किया जा सकता है.


बेहतर काम करने वाली टीम को मिलेगा इनाम

इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा 1 सप्ताह के लिए बनाए गए वर्क प्लान के बारे में बताया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले में 1000 से ऊपर टीकाकरण करने वाली टीम को 5000 का इनाम और जनपद में बेहतरीन कार्य करने वाली टीम को 10000 रुपये के इनाम की घोषणा की.

18 प्लस के लोगों का टीकाकरण

जनपद में बहुत लोग आज भी टीकाकरण कराने से इनकार कर रहे हैं. ऐसे में प्रशासन के लिए 18 प्लस के ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण से जोड़ना एक चुनौती है. वहीं, 45 प्लस के लोगों का टीकाकरण पहले से ही किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने 45 प्लस वाले लोगों के टीकाकरण के लिए इस सप्ताह का वर्क प्लान बनाने के साथ ही कुल 161 टीमें बनायी हैं. ये टीमें जिले के ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों का टीकाकरण करेगी.

प्रतिदिन 100 और सप्ताह में 1000 टीकाकरण करने का लक्ष्य

जिलाधिकारी ने प्रत्येक टीम के लिए प्रतिदिन 100 और एक सप्ताह में 1000 लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस लक्ष्य को पूरा करने वाली टीम को 5000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की गयी है. जनपद स्तर पर बेहतर कार्य करने वाली टीम को 10,000 का इनाम देने की घोषणा की गयी है. जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सहायता के लिए गांव में ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, कोटेदार और लेखपाल की टीम मौजूद रहेगी. टीकाकरण के दौरान टीके की डोज कम पड़ने पर तत्काल वहां के MYC को सूचना दें, ताकि कुछ ही देर में टीका वहां उपलब्ध करायी जा सके.

इसे भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पर आंधी से उखड़े किसानों के रैन बसेरे, हाईवे ब्रिज के नीचे ली शरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details