गाजीपुरःआगामी रमजान महीने को देखते हुए रविवार को जिले के राइफल क्लब सभागार में जिला प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. बैठक में एसपी और डीएम समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मगुरु मौजूद रहे. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए किस तरह रमजान मनाया जाए इस पर विस्तृत चर्चा की गई.
गाजीपुर: आगामी रमजान महीने को लेकर प्रशासन ने की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक - राइफल क्लब सभागार
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रविवार को आगामी रमजान को लेकर जिला प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. इसमें मुस्लिम धर्मगुरुओं ने 23 अप्रैल से मस्जिद से लाउडस्पीकर के जरिए अजान पढ़ने की अनुमति मांगी है.
लाउडस्पीकर के जरिए अजान पढ़ने की अनुमति मांगी अनुमति
जिले के राइफल क्लब सभागार में आयोजित बैठक में जिला प्रशासन से उपस्थित मुस्लिम धर्मगुरुओं ने आगामी 23 अप्रैल से मस्जिद से लाउडस्पीकर के जरिए अजान पढ़ने की अनुमति मांगी है. साथ ही रमजान के दौरान जुमे की नमाज में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मस्जिद में केवल 4 लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी गई है.
डीएम ने बताया कि, मुस्लिम धर्मगुरुओं की मांग पर विचार करने के बाद किसी भी तरह की अनुमति दी जाएगी. क्योंकि देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे.