उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: आगामी रमजान महीने को लेकर प्रशासन ने की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रविवार को आगामी रमजान को लेकर जिला प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. इसमें मुस्लिम धर्मगुरुओं ने 23 अप्रैल से मस्जिद से लाउडस्पीकर के जरिए अजान पढ़ने की अनुमति मांगी है.

meeting with muslim religious leaders.
मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ विशेष बैठक.

By

Published : Apr 19, 2020, 5:25 PM IST

गाजीपुरःआगामी रमजान महीने को देखते हुए रविवार को जिले के राइफल क्लब सभागार में जिला प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. बैठक में एसपी और डीएम समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मगुरु मौजूद रहे. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुए किस तरह रमजान मनाया जाए इस पर विस्तृत चर्चा की गई.

लाउडस्पीकर के जरिए अजान पढ़ने की अनुमति मांगी अनुमति
जिले के राइफल क्लब सभागार में आयोजित बैठक में जिला प्रशासन से उपस्थित मुस्लिम धर्मगुरुओं ने आगामी 23 अप्रैल से मस्जिद से लाउडस्पीकर के जरिए अजान पढ़ने की अनुमति मांगी है. साथ ही रमजान के दौरान जुमे की नमाज में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मस्जिद में केवल 4 लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति मांगी गई है.

डीएम ने बताया कि, मुस्लिम धर्मगुरुओं की मांग पर विचार करने के बाद किसी भी तरह की अनुमति दी जाएगी. क्योंकि देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details