गाजीपुर : जिला प्रशासन ने गुरुवार को शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा की लगभग 2 करोड़ 65 लाख की संपत्ति कुर्क की है. कुर्क की गई संपत्ति शिक्षा माफिया ने अवैध तरीक से अर्जित की थी. कुर्की की कर्रवाई के दौरान जिला प्रशासन ने मुनादी भी कराई. यह कार्रवाई गाजीपुर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश पर की गई.
शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा के खिलाफ 30 जून को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत भूमि संपत्ति की कुर्की का आदेश जारी हुआ था. इसी आदेश के अनुपालन में आज पुलिस ने छावनी लाइन स्थित भूमि संपत्ति कुर्क की है.