उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से सिपाही की मौत - युवक ने की आत्महत्या

गाजीपुर निवासी एक सिपाही की तैनाती प्रतापगढ़ जिले में हुई थी. शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही का शव सीढ़ियों से बरामद किया गया. मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है.

सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत
सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत

By

Published : Sep 26, 2020, 1:56 PM IST

गाजीपुर: जिले के खानपुर क्षेत्र के खरौना निवासी एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है.

साल 2018 में खरौना निवासी 26 वर्षीय आशुतोष यादव का चयन यूपी पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल के रूप में हुआ था. पिछले साल 16 फरवरी 2019 में प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली में उनकी तैनाती हुई थी. शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लालगंज कोतवाली के बैरक की तीसरी मंजिल पर खून से लथपथ उनका शव सीढ़ियों पर पड़ा मिला.

बताया जा रहा है कि कुछ देर पहले वह फोन पर किसी से बात कर रहे थे. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बता दें कि आशुतोष की शादी आगामी नवंबर में होनी तय थी. परिवार खेती पर ही निर्भर है.

मृतक सिपाही के दो और भाई हैं. छोटा भाई अभी पढ़ाई करता है, वहीं बड़ा भाई वाराणसी में काम करता है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रतापगढ़ पुलिस और फॉरेंसिंक टीम जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details