गाजीपुर: जिले के खानपुर क्षेत्र के खरौना निवासी एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है.
साल 2018 में खरौना निवासी 26 वर्षीय आशुतोष यादव का चयन यूपी पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल के रूप में हुआ था. पिछले साल 16 फरवरी 2019 में प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली में उनकी तैनाती हुई थी. शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लालगंज कोतवाली के बैरक की तीसरी मंजिल पर खून से लथपथ उनका शव सीढ़ियों पर पड़ा मिला.