गाजीपुर : प्रदेश के 6 जनपदों में 1 दिन पूर्व निकाली गई जन विश्वास यात्रा का सोमवार को दूसरा दिन रहा. जनपद गाजीपुर में यह यात्रा आज जमानिया विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. यहां पर एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, धर्म देव प्रजापति सहित कई नेताओं ने योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
वहीं, राज्य के सहकारिता राज्य मंत्री डॉक्टर संगीता बलवंत ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव को मानसिक रोगी और ढोंगी तक कह डाला.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यूपी + योगी है उपयोगी का नारा दिया. जब इतनी बड़ी बात पीएम मोदी ने कह दी, तब विपक्षी दल बौखला गये हैं. वह योगी सरकार की पिछले 5 साल की उपलब्धियों को पचा नहीं पा रहे हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. जिसे जनता ने स्वीकार किया उसे अखिलेश यादव अनुपयोगी कहते हैं.
संगीता बलवंत ने आगे कहा कि हमारी उपलब्धियों को देखकर अखिलेश यादव मानसिक रोगी हो गये हैं. अब जनता जान चुकी है कि चुनाव आने पर गंगा नदी में डुबकी लगाने वाले चुनाव आने पर जनेऊ धारण करने वाले मानसिक रोगी और ढोंगी हैं.
जिले के सैदपुर विधानसभा इलाके में पहुंची जन विश्वास यात्रा में बोलते हुए कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर ने मायावती पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वह बसपा को याद दिलाना चाहते हैं कि सपा के गुंडों ने बहन-बेटियों की इज्जत लूटने का प्रयास किया, वह दिन राज्य के अनुसूचित समाज के लोग भूले नहीं हैं. मायावती को आड़े लेते हुए उन्होंने कहा कि इज्जत लूटने और हत्या करने वालों से सत्ता के लालत में समझौता किया गया.
इसे भी पढे़ं-UP IT Raid : आयकर के छापों को लेकर भाजपा और सपा के बीच छिड़ा कार्टून वार
विनोद सोनकर ने कहा कि जब 2019 में सपा और बसपा का गठबंधन हुआ तब देश के पॉलिटिकल पंडित कहते थे कि इतना सपा का और इतना बसपा का वोट है. ये दोनों भाजपा के विजय रथ को रोक देंगे. उस वक्त मैं भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष था. तब अमित भाई से मिलकर एक बात कही थी. राजनीति अंकगणित नहीं है जो यह पॉलिटिकल पंडित कहते हैं. राजनीति अंकगणित नहीं है जो 2+ 2 = 4 और 3 + 3 = 6 है. राजनीति तो केमेस्ट्री है जब दो उत्पाद मिलते हैं तो तीसरे उत्पाद का जन्म लेना तय है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप