गाजीपुर :वेतन नहीं मिलने से नाराज गाजीपुर जिले के विद्युत संविदा कर्मियों ने मंगलवार को विद्युत आपूर्ति ठप कर दी. करीब 4 घंटे तक संविदा कर्मियों ने विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया. विद्युत आपूर्ति ठप होने के बाद अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे. आनन-फानन में अधिकारियों ने भारत एंटरप्राइजेज कंपनी जो संविदा कर्मियों को सप्लाई देती है उस से वार्ता की. वार्ता के क्रम में बिजली कर्मचारियों ने लगभग 4 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति शुरू किया.
दरअसल, पूरे प्रदेश में बिजली की व्यवस्था संविदा कर्मियों के हाथों में है. इन्हीं संविदा कर्मियों के भरोसे इन दिनों बिजली विभाग चल रहा है. बावजूद इसके संबंधित कंपनी इन संविदा कर्मियों का वेतन पिछले कई महीनों से बाधित किए हुए हैं. इसको लेकर मंगलवार को इनका गुस्सा छलक पड़ा. इन लोगों ने करीब 4 घंटे तक बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से बाधित कर दिया. बिजली सप्लाई बंद होने के बाद विभागीय कर्मियों और अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे. आनन-फानन में भारत एंटरप्राइजेज कंपनी से अधिकारियों ने संपर्क किया. बता दें, भारत एंटरप्राइजेज कंपनी ही संविदा कर्मियों को बिजली सप्लाई देती है. अधिकारियों के बातचीत पर संविदा विद्युत कर्मचारियों ने लगभग 4 घंटे के बाद बिजली आपूर्ति शुरू किया.