गाजीपुर: जनपद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शासन के निर्देश पर माफियाओं के बाद अब नकल माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सदर कोतवाली क्षेत्र के छावनी लाइन स्थित नकल माफिया पारसनाथ कुशवाहा के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर कुर्क की कार्रवाई की गई. इस दौरान एसडीएम सदर प्रभास कुमार और तहसीलदार सदर के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.
डुगडुगी बजाकर संपत्ति कुर्क. नकल माफिया पारसनाथ कुशवाहा के बुद्धम शरणम इंटर कॉलेज की भूमि, भवन, आदर्श गांव स्थित ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, फतेहउल्लहपुर स्थित डिग्री कॉलेज सहित छह बाइक, 4 चारपहिया वाहन, 10 प्लॉट, 4 भवन और इमारत कुर्की कर ली गई. इसकी कीमत 12 करोड़ 31 लाख 58 हजार 950 रुपये बताई जा रही है. गाजीपुर जिला प्रशासन की टीम ने डुगडुगी बजाकर संपत्ति कुर्क करते हुए कार्रवाई का बोर्ड लगा दिया. बता दें कि कुछ माह पूर्व हुई बीएड प्रवेश परीक्षा में भी बुद्धम शरणम इंटर कॉलेज में अध्यापक नकल कराते रंगे हाथ पकड़े गए थे. इससे पूर्व भी तीन बार नकल पकड़ी जा चुकी है, जिसके बाद प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई की है.प्रशासन की इस कार्रवाई से नकल माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पारसनाथ कुशवाहा, जो नकल माफिया के रूप में पंजीकृत है, इनके विरुद्ध 2016 से ही अभियोग पंजीकृत है, जिसके तहत गैंगस्टर अधिनियम धारा 14 (1) के अंतर्गत कार्रवाई की गई. इसमें अवैध रूप से स्कूल चलाने, जमीन कब्जा कर उस पर स्कूल का निर्माण कराने पर गैंगस्टर की धारा 14 (1) के तहत जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य के आदेश पर कुर्क करने की कार्रवाई की गई. इनके विरुद्ध आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.