उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गजल होटल लैंड डील मामले में अब्बास अंसारी पर 18 अगस्त को आएगा फैसला, सुनवाई पूरी

माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के गजल होटल लैंड डील मामले में एमपी एमएलए कोर्ट गाजीपुर में सुनवाई हुई. अब 18 अगस्त को इस मामले में कोर्ट से फैसला आएगा.

गजल होटल लैंड
गजल होटल लैंड

By

Published : Aug 10, 2023, 10:40 PM IST


गाजीपुर:एमपी एमएलए कोर्ट गाजीपुर ने गुरुवार को माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के गजल होटल लैंड डील मामले में सुनवाई हुई. जहां कोर्ट ने कार्यवाहियों को पूर्ण करते हुए 18 अगस्त को फैसले की तारीख नियत की है.

अब्बास अंसारी माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे हैं और विभिन्न अपराधिक मामलों में कासगंज की जेल में बंद हैं. अब्बास पर मऊ, लखनऊ और गाजीपुर में समेत कई जिलों में अपराधिक मुकदमें कोर्ट में लंबित हैं. जिसमें एक गजल होटल की जमीन खरीदने का मामला सदर कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया था. यह होटल माफिया मुख्तार अंसारी के बेटों अब्बास और उमर अंसारी के नाम से खरीदा गया था. जब यह खरीदा गया था तो दोनों नाबालिग थे. उनकी गार्जियन के रूप में उनकी मां अफ्शा अंसारी मुख्य भूमिका निभाई थी. इस वजह से वह भी इस मुकदमें में अब्बास और उमर के साथ आरोपी हैं. इस होटल के लैंड डील मामले में सभी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. शासकीय अधिवक्ता ADGC क्रिमनल नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि इस लैंड डील मामले में अब्बास के नाबालिग होने के कारण यह मामला गाजीपुर की जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा था. जहां पर इनके द्वारा जमानत की अर्जी दी गई थी.

शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि उसे 6 जून को निरस्त कर दिया गया था. जिसके बाद अब्बास अंसारी ने 14 जून को जिला जज के यहां अपील किया था. इसके बाद यह मामला पॉस्को कोर्ट में ट्रांसफर हो गया. फिर वहां से पिछले दिनों गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर हो गया. जिसपर जज ने सुनवाई पूरी करते हुए इस केस में अगली 18 अगस्त को फैसले की तारीख लगा दिया है.

यह भी पढ़ें-अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 104 ट्रकों को पकड़कर 90 लाख का जुर्माना लगाया


यह भी पढ़ें- Rape in Fatehpur:टॉफी देने के बहाने 6 साल की बच्ची को बुलाया, घर में ले जाकर पड़ोसी ने किया रेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details