गाजीपुर:एमपी एमएलए कोर्ट गाजीपुर ने गुरुवार को माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के गजल होटल लैंड डील मामले में सुनवाई हुई. जहां कोर्ट ने कार्यवाहियों को पूर्ण करते हुए 18 अगस्त को फैसले की तारीख नियत की है.
अब्बास अंसारी माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे हैं और विभिन्न अपराधिक मामलों में कासगंज की जेल में बंद हैं. अब्बास पर मऊ, लखनऊ और गाजीपुर में समेत कई जिलों में अपराधिक मुकदमें कोर्ट में लंबित हैं. जिसमें एक गजल होटल की जमीन खरीदने का मामला सदर कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया था. यह होटल माफिया मुख्तार अंसारी के बेटों अब्बास और उमर अंसारी के नाम से खरीदा गया था. जब यह खरीदा गया था तो दोनों नाबालिग थे. उनकी गार्जियन के रूप में उनकी मां अफ्शा अंसारी मुख्य भूमिका निभाई थी. इस वजह से वह भी इस मुकदमें में अब्बास और उमर के साथ आरोपी हैं. इस होटल के लैंड डील मामले में सभी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. शासकीय अधिवक्ता ADGC क्रिमनल नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि इस लैंड डील मामले में अब्बास के नाबालिग होने के कारण यह मामला गाजीपुर की जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा था. जहां पर इनके द्वारा जमानत की अर्जी दी गई थी.