गाज़ीपुर :गाजीपुर पुलिस (Gazipur Police) ने मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी पर शिकंजा कस दिया है. एसपी गाज़ीपुर ने बताया कि गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना में अब्बास अंसारी की हिस्ट्रीशीट खोली गई है (history sheet of MLA Abbas Ansari). पिछले 12 दिसंबर 2022 को खोली गई उनकी हिस्ट्रीशीट की संख्या 34-A है. एसपी के अनुसार, अब्बास अंसारी गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना के रहने वाले हैं, इसलिए जिले के मोहम्मदाबाद थाना में हिस्ट्रीशीट खोली गई.
एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि अब्बास अंसारी के ऊपर गाज़ीपुर, मऊ और लखनऊ में कई संगीन मुकदमें दर्ज हैं. चूंकि उनका गृह जनपद गाज़ीपुर है और वह मोहम्मदाबाद के रहने वाले हैं, इसलिए उनकी हिस्ट्रीशीट गाजीपुर में खोली गई है. हिस्ट्रीशीट के जरिये उनपर दर्ज सभी मुकदमों की निगरानी ठीक से हो पाएगी (history sheeter Abbas Ansari ).