गाजीपुर: शहर में बीते 14 मार्च को शादियाबाद की नहर में हुई व्यापारी सुरेश यादव की हत्या के छ: आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने व्यापारी की हत्या कर एक डीसीएस और समान लूटा था. पुलिस सुरेश यादव के हत्यारों की तलाश कई दिनों से कर रही थी.
गाजीपुर: व्यापारी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, छह लोगों को किया गिरफ्तार - लूट का सामान
शहर में बीते 14 मार्च को शादियाबाद की नहर में हुई व्यापारी सुरेश यादव की हत्या के छ: आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से डीसीएम, लूट का सामान, घटना में प्रयोग किए गए हथियार, 4500 रुपये नगदी, बाइक और मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है.
जब इस मामले पर पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी से बात की तो उन्होंने बताया क्राइम ब्रांच प्रभारी विश्वनाथ यादव ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को बाजीपुर मोड़ के पास डीसीएम और बाइक को रोका तो मौके से आसिफ खान उर्फ राजू निवासी डहरा कला सैदपुर , दिलनवाज अंसारी उर्फ लड्डन निवासी मच्छटी थाना भांवरकोल, गिरीश बरनवाल, श्रवण चौहान, संजय सोनकर और बिट्टू वर्मा निवासी बहादुरगंज को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से डीसीएम, लूट का सामान, घटना में प्रयोग किए गए हथियार, 4500 रुपये नगदी, बाइक और मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है.