गाजीपुर: 27 जनवरी को गंगा यात्रा बलिया से शुरू होकर गाजीपुर पहुंचेगी. जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इस कड़ी में डीएम ओम प्रकाश ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं. इस यात्रा से आमजन को गंगा सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा. यह यात्रा करीब 75 गांव से होकर गुजरेगी. 14 अलग-अलग स्थानों पर इस यात्रा का स्वागत किया जाएगा.
- बलिया से शुरू होने वाली मुख्यमंत्री की गंगा यात्रा उसी दिन जनपद की सीमा में प्रवेश करेगी.
- नमामि गंगे के तहत 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच यह गंगा यात्रा निकाली जाएगी.
- बलिया से चलकर गाजीपुर जनपद में प्रवेश पर 14 स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा.
- जनपद में गंगा पूजन और जनसभा के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
- 27 जनवरी को लंका मैदान में जनसभा में गंगा यात्रा और कार्यनीति पर संवाद होगा.
- यह यात्रा 75 गंगा किनारे वाले ग्रामों से होकर गुजरेगी.
- डीएम ने सभी संबंधित विभाग को सभी कार्यों को अविलंब पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं.
- जनपद में 27 जनवरी को कलेक्टर घाट में गंगा पूजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.
- इस प्रकार कृषि, शिक्षा विभाग, आंगवाड़ी केन्द्र, वरासत, वृक्षारोपण, मत्स्य पालन, कुम्हारी कला से संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.
- इस यात्रा को भव्यता प्रदान करने के लिए सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.