गाजीपुर:27 जनवरी को विश्राम के बाद मंगलवार की सुबह गंगा आरती के बाद गंगा यात्रा सैदपुर के रास्ते वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी. सैदपुर के टाउन नेशनल कॉलेज में जनसभा का कार्यक्रम है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य यात्रा में शिरकत करेंगे. जगह-जगह पर आयोजित गंगा आरती में समय का ध्यान नहीं रखा जा रहा. प्रतीकात्मक आरती की जा रही है.
गाजीपुर: आरती के बाद वाराणसी के लिए रवाना होगी गंगा यात्रा
यूपी के गाजीपुर में गंगा यात्रा पहुंची हुई है. यात्रा मंगलवार की सुबह गंगा आरती के बाद वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी. बता दें कि यात्रा के दौरान गंगा आरती के समय की सीमा नहीं है.
वाराणसी के लिए प्रस्थान करेगी गंगा यात्रा
बता दें कि प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बलिया से 27 जनवरी को गंगा यात्रा रवाना की. यात्रा सोमवार देर शाम गाजीपुर पहुंची. गंगा यात्रा 28 जनवरी की सुबह गाजीपुर के लिए रवाना हो रही है. यात्रा 31 जनवरी को कानपुर पहुंचेगी. गंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य गंगा की सफाई और लोगों को गंगा सफाई के प्रति जागरूक करना है.
वाराणसी में गंगा आरती का बड़ा महत्व
यह यात्रा गंगा के तटवर्ती जिलों से होकर गुजरेगी. जहां जगह-जगह गंगा आरती का भी आयोजन किया गया है. वाराणसी की तर्ज पर आयोजित की गई यात्रा में गंगा आरती में समय का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. बता दें कि वाराणसी में गंगा आरती के समय का बड़ा महत्व होता है.