गाजीपुर: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान गाजीपुर के रहने वाले सूबेदार मेजर श्याम नारायण यादव शहीद हो गए. सोमवार को शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा. जहां शहीद के अंतिम संस्कार की तैयारी की गई है.
दरअसल जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में गोली लगने से गाजीपुर के रहने वाले सूबेदार मेजर श्याम नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनका इलाज सेना के अस्पताल में चल रहा था, लेकिन रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. सोमवार को शहीद का पार्थिव शरीर गाजीपुर स्थित उनके गांव लाया गया. शहीद का शव गांव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग शहीद के घर के पास मौजूद थे. सभी लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.