उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: सीआईएसएफ दारोगा का शव पहुंचा घर, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई - गाजीपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सीआईएसएफ के एक दारोगा को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. झारखंड में तैनाती के दौरान अचानक तबीयत खराब होने के बाद उनकी मौत हो गई थी.

गाजीपुर
सीआईएसएफ यूनिट ने दी सशस्त्र सलामी.

By

Published : Jul 1, 2020, 12:15 AM IST

गाजीपुर:झारखंड में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक राजनरायन का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव सकरताली पहुंचा. उनका शव घर पहुंचते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. विरसा मुंडा एअरपोर्ट रांची से उनका शव दोपहर उनके पैतृक गांव लाया गया.

बता दें कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक उप निरीक्षक के पद पर तैनात राजनरायन की 28 जून को तैनाती स्थल से कमरे पर आने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई थी. वहीं मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर केन्द्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल रांची के सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार, मुख्य आरक्षी हबीब अहमद के नेतृत्व में उनके पैतृक आवास सकरताली लाया गया.

नम आंखों से की अंतिम विदाई.

उनके पैतृक आवास पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अफिम फैक्ट्री यूनिट ने अपने नायब दारोगा को पूरे सम्मान के साथ सशस्त्र सलामी दी. वहीं नायब दारोगा राजनरायन को नम आंखों से गाजीपुर श्मशान घाट पर अंतिम विदाई दी गई. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लहुरी काशी वासियों ने गाजीपुर के लाल को अंतिम विदाई दी. वहीं नायब दारोगा के बडे़ बेटे राजकुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details