उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में दो हिस्सों में बटी 59 डिब्बों की मालगाड़ी, कई ट्रेनें रोकी गईं

गाजीपुर में मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई. आखिर यह हादसा किस वजह से हुआ चलिए जानते हैं.

Etv bharat
गाजीपुर में दो हिस्सों में बटी मालगाड़ी.

By

Published : Jan 11, 2023, 6:36 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 6:45 PM IST

गाजीपुरःजिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के मटुकपुर गांव के पास सीमेंट से लदी 59 डिब्बों की मालगाड़ी कपलिंग टूटने से दो भागों में बट गई. इसकी वजह से वाराणसी- मऊ लाइन पर चलने वाली कई ट्रेनें जहां की तहां रोक दी गईं.

गाजीपुर में दो हिस्सों में बटी मालगाड़ी.

स्थानीय लोगों के मुताबिक सीमेंट लादकर वाराणसी से मऊ की तरफ जा रही मालगाड़ी मटुकपुर गांव के पास सुबह 8:40 बजे दो हिस्सों में बट गई. गार्ड सहित पीछे के सात डिब्बे अलग हो गए. हालांकि कंप्रेसर कम होने की वजह से चालक को तुरंत इसका पता चल गया और तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर चालक ने मालगाड़ी रोक दी.

20 मीटर की दूरी पर चालक मालगाड़ी का दूसरा हिस्सा रुका. वहीं, दुल्लहपुर जखनिया के बीच में सिंगल रेल लाइन होने की वजह से कई ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं. प्रयागराज से वाराणसी जाने वाले परीक्षार्थी को काफी समस्या उठानी पड़ी. यात्री बस द्वारा गाजीपुर से वाराणसी के लिए रवाना हुए, वहीं मालगाड़ी की कपलिंग टूटने की वजह से खड़ी ट्रेन को देख कई यात्री स्टेशन में टिकट वापसी के लिए पहुंचे.

मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने पर स्टेशन अधीक्षक ऋषिकेश सिंह ने तत्काल कंट्रोल वाराणसी को इसकी जानकारी दी. इसके बाद दूसरे इंजन को बुलाया गया लेकिन दूसरा इंजन आने में काफी समय लग गया. मालगाड़ी के एक हिस्से को दूसरी लाइन पर ले जाया गया. इंजन से दूसरे हिस्से को लाकर जोड़ा गया. इस घटना की वजह से दुल्लहपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर इंटरसिटी सुबह 10.33 पर वाराणसी के लिए रवाना हुई. जखनिया स्टेशन पर कानपुर से गोरखपुर जाने वाली चौरी चौरा एक्सप्रेस सवा नौ बजे आई, जो एक घंटे बाद मऊ की ओर रवाना हुई. स्टेशन अधीक्षक ऋषिकेश सिंह ने कहा की मालगाड़ी के कपलिंग टूटने से लगभग ढाई घंटे आवागमन प्रभावित रहा. टिकट वापसी भी नहीं हुई.

ये भी पढ़ेंः प्रवीण तोगड़िया बोले, जनसंख्या वृद्धि न रुकी तो कन्हैया और श्रद्धा जैसे कांड होते रहेंगे

Last Updated : Jan 11, 2023, 6:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details