गाजीपुर: जिले में मंगलवार को गहमर थाना क्षेत्र के करहिया गांव के ईंट-भट्ठे के पास सवारी लेकर जा रही तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए गाजीपुर जिला अस्पताल भेजा, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, सवारियों को लेकर वैन सासाराम बिहार के नासरीनगंज से जौनपुर जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ. नासरीनगंज निवासी राजेंद्र प्रसाद, मुकेश पांडेय, कांति देवी और विक्रम शाह वैन से जौनपुर जा रहे थे. इसी दौरान गहमर थाना क्षेत्र के करहिया गांव के निकट ईंट-भट्टा के पास तेज रफ्तार वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाईं में चली गई. आवाज सुनकर आस-पास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे.
गाजीपुर: ईंट भट्ठे के पास अनियंत्रित होकर पलटी वैन, चार घायल
यूपी के गाजीपुर में एक वैन ईंट-भट्ठे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. इसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
गाजीपुर में रोड एक्सीडेंट.
ग्रामीणों ने वैन में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी भदौरा ले गई. दुर्घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दी गई है. वहीं हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.