उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में लॉकडाउन की उड़ीं धज्जियां, बच्चों के साथ सामूहिक डांस का वीडियो वायरल - कोरोना वायरस के लक्षण

यूपी के गाजीपुर जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति बच्चों के साथ डांस करता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्थान फांउडेशन के संचालक का है. वहीं जिला प्रशासन ने इस मामले पर संज्ञान लेने की बात कही है.

ghazipur news
बच्चों के साथ सामूहक डांस का वीडियो वायरल.

By

Published : May 18, 2020, 3:19 PM IST

गाजीपुरःजिले में लॉकडाउन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर सामूहिक डांस किया जा रहा है. बताया जा रहा कि वायरल वीडियो बयेपुर देवकली क्षेत्र स्थित उत्थान फाउंडेशन का है. इस वीडियो में एक व्यक्ति बच्चों के साथ डांस करता नजर आ रहा है.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

उत्थान फाउंडेशन की ओर से वनवासी समुदाय के बच्चों के लिए हॉस्टल चलाता है. वायरल वीडियो हॉस्टल में डांस करते हुए बनाया गया है. सामूहिक डांस के इस वीडियों में एक आदमी दर्जनों बच्चों के साथ नाच रहा है. इस दौरान पूरी तरह लापरवाह बने हुए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पूरी तरह बेपरवाह हैं.

इसे भी पढ़ें-500 किमी. पैदल चलकर झांसी पहुंचा प्रवासी मजदूर परिवार, व्हीलचेयर पर है दिव्यांग बेटा

पिछले दिनों ही बयेपुर देवकली का एक प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसका इलाज कोविड-19 अस्पताल वाराणसी में चल रहा है. फिलहाल मामला संज्ञान में आने पर जिला प्रशासन मौखिक रूप से सख्त कार्रवाई का दंभ भर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details