उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, GDP को गति देगा मोदी सरकार का आर्थिक पैकेज - virtual dialogue

पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने वर्चुअल माध्यम से संवाद में कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल लाखों लोगों का जीवन बचाया बल्कि करोड़ों नागरिकों के बारे में बेहतर योजनाएं लागू करवाई हैं.

संवाद करते पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा.
संवाद करते पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा.

By

Published : Jun 23, 2020, 11:08 AM IST

गाजीपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने बीजेपी उत्तर प्रदेश द्वारा 'मेक इन इंडिया अब सपना नहीं एक साकार होती सच्चाई' विषय पर ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े लोगों से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमें मजबूत संकल्प लेने की आवश्यकता है. 21वीं सदी भारत की सदी होगी. इसलिए इस सदी को भारत की सदी बनाने में हमें अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा.

पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने वर्चुअल माध्यम से किया संवाद.

पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 130 करोड़ भारतीयों के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की. उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत की पांच डिमांड हैं. इनमें अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, एसवाईएस, टीम और डेमोथेरेपी है, जो देश को आगे बढ़ाने में सहायक हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज जीडीपी को 10 प्रतिशत की विकास यात्रा को गति देगा.

पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज का विवरण देते कहा कि इससे 3.15 करोड़ जनता को सीधे राहत मिलेगी, जिसमें 1.70 लाख करोड़ पीएम गरीब कल्याण पैकेज, 70 हजार करोड़ सीएलएसएस के तहत हाउसिंग कर्ज पर ब्याज सब्सिडी, 40 हजार करोड़ मनरेगा के तहत अतिरिक्त रोजगार के लिए, 20 हजार करोड़ समुद्री और देश के अंदर मछली पालन के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए, 15 हजार करोड़ पशुपालन योजनाओं के लिए, 10 हजार करोड़ माइक्रो फूड इंटरप्राइजेज की फार्मलाइजेशन स्कीम पर, 10 हजार करोड़ एमएसएमई में इक्विटी सहायता के लिए और आठ हजार करोड़ वायबिलिटी गैप फंडिंग के लिए निर्गत किया गया है.

संवाद करते पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा.

चार हजार करोड़ हर्बल खेती को बढ़ावा देने के लिए, चार हजार करोड़ से प्रवासी मजदूरों को आवास और खाना, तीन हजार करोड़ का सरकार द्वारा ईपीएफ में योगदान, दो हजार करोड़ मुद्रा शीश लोन पर ब्याज सब्सिडी, एक हजार करोड़ फलों, सब्जियों के ट्रांसपोर्ट और स्टोरेज पर और 500 करोड़ मधुमक्खी पालन के लिए है निर्गत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details