गाजीपुर:सोमवार को समाजवादी पार्टी के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर की सभी तहसीलों में बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और कृषि बिल सहित कई सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. सेवराई तहसील में प्रदर्शन के दौरान पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने सोमवार को ओमप्रकाश राजभर द्वारा सदन के संबंध में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 90 परसेंट पागल जो सदन में गए हैं उसके लिए गाजीपुर के लोग दोषी हैं. बता दें कि सोमवार को संसद सदस्यों को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि सदन में बैठे 90 फीसदी सदस्य पागल हैं.
गाजीपुर: पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह बोले, यह सरकार नहीं गैंग चला रहे हैं
यूपी के गाजीपुर में सोमवार को पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. सपा के प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार सरकार नहीं गैंग चला रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ओम प्रकाश राजभर द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 90 परसेंट पागल जो सदन में गए हैं उसके लिए गाजीपुर के लोग दोषी हैं.
सपा ने किया धरना प्रदर्शन.
सपा कार्यकर्ताओं के धरना-प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाई गईx. पत्रक सौंपने के दौरान सपा कार्यकर्ताओं द्वारा न सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और न ही मास्क का प्रयोग नहीं किया गया.