उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर में पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - गाजीपुर में पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या

यूपी के गाजीपुर में पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरु कर दी है. एसपी ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है.

गाजीपुर में पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या.
गाजीपुर में पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या.

By

Published : Sep 6, 2020, 9:33 PM IST

गाजीपुर:जनपद में बहरियाबाद थाना क्षेत्र के पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया. एसपी ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है.

जानिए महत्वपूर्ण बिंदु

  • गाजीपुर में पूर्व प्रधान हत्या का मामला सामने आया है.
  • स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
  • एसपी का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

एसपी ने दी जानकारी
एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना बहरियाबाद थाना क्षेत्र के चक फरीद गांव की है. यहां पूर्व कार्यवाहक ग्राम प्रधान नूर मोहम्मद (50) का शव गांव के बाहर तालाब किनारे पड़ा मिला. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. एसपी के मुताबिक सन 1997 में नूर उप प्रधान थे. उस समय ग्राम प्रधान की मौत के बाद इन्होंने ही प्रधान का पद संभाला था.

जानकारी देते एसपी.

मामले की जांच में जुटी है पुलिस
एसपी का कहना है कि ग्रामीणों ने पूछताछ में बताया, नूर मोहम्मद हर रोज सुबह टहलने के लिए निकलते थे. रविवार को भी नूर सुबह करीब चार बजे घर से टहलने के लिए निकले थे, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचे. ग्रामीणों के मुताबिक उनका शव गांव के बाहर एक तालाब के पास पड़ा मिला. मृतक की पत्नी ने बताया कि नूर शराब भी पीते थे. एसपी ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details