गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के 16 जनपदों में इन दिनों गंगा सहित तमाम नदियां में जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं, कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है. इसे लेकर जिला प्रशासन एलर्ट है. वहीं, गाजीपुर में भी पिछले एक सप्ताह से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गंगा के तट पर रहने वाले लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लगातार गंगा में पानी बढ़ रहा है. करीब एक मीटर तक जलस्तर बढ़ चुका है.
बाढ़ का खतरा : गाजीपुर में 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर केंद्रीय जल आयोग के कर्मचारी हसनैन ने बताया कि गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी बताई जा रही है. गंगा खतरे के निशान 63.105 से करीब 10 मीटर नीचे 53 मीटर पर बह रही है.
यह भी पढ़ें :गाजीपुर: भाजपा ने सपना सिंह को बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार
गाजीपुर जिला अधिकारी मंगला प्रसाद ने बताया कि जिले में कुल 7 नदियां हैं. इसे देखते हुए बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में टीमें गठित कर दी गई हैं. उन क्षेत्रों में दो भागों में बांटा गया है. हाइपर सेंसिटिव व सेंसिटिव श्रेणी में गांवों को बांटा गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ग्रस्त इलाकों का खासा ख्याल रखने के लिए टीमें गठित की गईं हैं.
जिले में कुल 400 बाढ़ प्रभावित गांव हैं. इसे देखते हुए बाढ़ चौकियां स्थापित करायी गयीं हैं. इसके लिए बाढ़ चौकियों पर राजस्व विभाग ग्राम विकास विभाग पंचायती राज विभाग पशुपालन विभाग आंगनाबाड़ी, आशा, एएनएम की तैनाती की गई है. जिलाधिकारी ने यह भी बताया की बाढ़ आने से लेकर और बाढ़ के समाप्त होने तक इन सभी लोगों की तैनाती बाढ़ प्रभावित इलाकों में रहेगी. वहींं, जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.