उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जहरखुरानी कर ट्रैक्टर लूटने वाले पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 11 ट्रैक्टर बरामद - Tractor robbery case in Ghazipur

गाजीपुर में ट्रैक्टर लूटने के मामले में पांच लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके पास से 11 ट्रैक्टर और 2 ट्राली बरामद हुईं हैं.

etv bharat
पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Sep 5, 2022, 7:23 PM IST

गाजीपुर:जनपद में जहरखुरानी कर ट्रैक्टर लूट को अंजाम देने वाले गिरोह को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गैंग के पांच सदस्यों को जमानिया थाना क्षेत्र के ग्राम अमौरा रोड पर धनाडी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 11 ट्रैक्टर और दो ट्राली बरामद की गई है.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक ग्राम अमौरा रोड पर धनाडी मोड के पास वहद ग्राम धनाडी बफासला के पास से बाल अपचारी, जित्तन यादव, संजय सिंह यादव, शिवकुमार यादव उर्फ टुन्नू यादव, आजाद यादव को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 11 ट्रैक्टर और दो ट्राली बरामद हुई है. उक्त बरामद ट्रैक्टरों के सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक गिरोह है, जिसका मुखिया जितेन्द्र कुमार है, जो कि वाराणसी का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें- जामा मस्जिद के सेक्रेटरी समेत कई पर FIR दर्ज होने पर महिलाओं ने दी ये चेतावनी

वहीं, अभियुक्त ने बताया कि गिरोह योजना के तहत जिस ट्रैक्टर को उठाना होता है पहले उसे किसी कार्य से बुक करता था. उसके बाद उस ट्रैक्टर के चालक को चाय पानी कराने के बहाने नशीली दवा पिला देता था. जब ट्रैक्टर चालक पर रास्ते में नशीली दवा का असर होने लगता था तब गैंग ट्रैक्टर को सड़क के किनारे रुकवा लेता था. इस बीच गैंग के चार सदस्य कार लेकर आ जाते थे और चालक को तबीयत खराब होने की बात कहकर अस्पताल ले जाने का बहाना करते थे. इस दौरान गैंग के अन्य सदस्य ट्रैक्टर को ठिकाने लगा देते थे. मौका पाकर ट्रैक्टर को दूसरे जनपदों में बेच दिया जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details