गाजीपुर:जनपद में जहरखुरानी कर ट्रैक्टर लूट को अंजाम देने वाले गिरोह को गाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गैंग के पांच सदस्यों को जमानिया थाना क्षेत्र के ग्राम अमौरा रोड पर धनाडी मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 11 ट्रैक्टर और दो ट्राली बरामद की गई है.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक ग्राम अमौरा रोड पर धनाडी मोड के पास वहद ग्राम धनाडी बफासला के पास से बाल अपचारी, जित्तन यादव, संजय सिंह यादव, शिवकुमार यादव उर्फ टुन्नू यादव, आजाद यादव को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से 11 ट्रैक्टर और दो ट्राली बरामद हुई है. उक्त बरामद ट्रैक्टरों के सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक गिरोह है, जिसका मुखिया जितेन्द्र कुमार है, जो कि वाराणसी का रहने वाला है.