उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: बारिश के तांडव ने ली 5 लोगों की जान - gajipur news

गाजीपुर में भारी बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे में भारी बारिश की संभावना है. भारी बारिश के कारण जिले में कई मकान गिर चुके हैं. जिससे कई लोगों की जान जा चुकी है.

बारिश के तांडव ने ली 5 लोगों की जान

By

Published : Sep 30, 2019, 10:06 AM IST

गाजीपुर:प्रदेश में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग लगातार चेतावनी जारी कर रहा है. आने वाले 24 से 48 घंटे के दौरान भारी बारिश की संभावना है. बीते 48 घंटों से बारिश कहर बनकर बरस रही है. गाजीपुर में बारिश के चलते कई पक्के और कच्चे मकान जमींदोज हो चुके हैं. मलबे में दबकर 5 लोगों की मौत हो गयी. वहीं घायलों को अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है. बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. डीएमके बालाजी का कहना है कि राहत बचाव कार्य लगातार जारी है.

बारिश के तांडव ने ली 5 लोगों की जान

रात में भाई और चाचा झोंपड़ी में आराम कर रहे थे. तभी अचानक छत गिर गई. शुभम चाचा दबकर मर गए. भाई चोटिल हो गए. घटनास्थल पर अधिकारी और पुलिस पहुंचे लेकिन कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिला है.
- संजय यादव, तीमारदार

लगभग 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है जिससे गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है कल 4 लोगों की मृत्यु की सूचना थी. आज एक और व्यक्ति की सूचना मिली है. निर्धारित प्रक्रिया के तहत काम किया जा रहा है. पीड़ित परिवार के सदस्यों को राहत राशि प्रदान की जा रही है. वही संबंधित विभाग और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य करने की कोशिश करें.
- डीएमके बालाजी, जिलाधिकारी, गाजीपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details