गाजीपुर: बिरनो थानांतर्गत कंटेनर और पिकअप मे टक्कर हो गई. इसमें पांच लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर पानी टंकी के पास शाम को मऊ के तरफ से आ रही पिकअप और विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर मे आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में पिकअप में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण पहुंच गए. घायलों को पास के सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया.
घायलों में रामनिवास पाल पुत्र रामकृपाल ग्राम आरा थाना कोचस जिला रोहतास, विजय पाल पुत्र राम निषाद ग्राम सिरकोन थाना राजपुर जिला बक्सर, मुन्ना ग्राम इटाङी जिला बक्सर, रविन्द्र साह पुत्र रामजी साह ग्राम बसहीं थाना राजपुर जिला बक्सर, मकबूल अंसारी पुत्र कुरैशी अंसारी ग्राम श्रीकांतपुर थाना राजपुर जिला बक्सर बिहार शामिल हैं.
बिरनो थानाध्यक्ष शीतल चंद ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनो वाहनों को कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ेंः लोन चुकाने के लिए MR ने फिल्मी अंदाज में किया बैंक लूटने का प्रयास, गिरफ्तार