गाजीपुरः दानापुर मंडल के दरौली रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दोपहर लोकमान्य तिलक से जयनगर को जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बच गई. जनरेटर बोगी में ब्रेक बाइंडिंग होने से आग और धुआं निकलने लगा. ट्रेन के पायलट ने जनकारी होने पर ट्रेन को रोककर अग्निशमन यंत्र से आग बुझाया गया.
गाजीपुरः ब्रेक बाइंडिंग से अंत्योदय एक्सप्रेस में लगी आग, घंटे भर में बुझाई गई आग - ब्रेक बाइंडिंग होने से आग
यूपी के गाजीपुर में पायलट की सतर्कता से अंत्योदय एक्सप्रेस आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई. अंत्योदय एक्सप्रेस के जेनरेटर बोगी में ब्रेक बाइंडिंग होने से आग और धुआं निकलने लगा था.
अंत्योदय एक्सप्रेस
ट्रेन में आग लगने की सूचना पाकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं धुआं देखकर कुछ यात्री ट्रेन से उतर गए. आग और धुआं देखकर स्थानीय ग्रामीण पहुंचे और मिट्टी बालू फेंक कर आग बुझाने का प्रयास किया. तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझ सकी. आग बुझने के बाद जांच पड़ताल कर ट्रेन लगभग 2 बजे आगे की ओर रवाना हुई.