गाजीपुर : लॉकडाउन के दौरान नोनहरा के सुसुंडी गांव में तेंदुआ घुस आया. तेंदुए ने 2 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. गांव में डर और आतंक का माहौल था. बीते रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुए को लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. वन दारोगा की तहरीर पर 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत इन पर कार्रवाई की गई है.
गाजीपुर: तेंदुए की हत्या के मामले में 100 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
यूपी के गाजीपुर में लॉकडाउन के दौरान सुसुंडी गांव में एक तेंदुए को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. इस मामले में वन दारोगा की तहरीर पर 100 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
गाजीपुर पुलिस
तेंदुए की हत्या मामले में वन दारोगा लल्लन सिंह की तहरीर पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मुकदमा दर्ज कर प्राप्त वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.