गाजीपुर:जिले में पुलिस से उलझना सपा कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया. कोतवाली पुलिस ने महामारी एक्ट समेत कई धाराओं में सपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी करवाई में जुटी है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर आह्वान पत्र पहुंचाने के लिए साइकिल यात्रा निकाली थी, जिसे रोकने पर सपा कार्यकर्ता पुलिस के साथ उलझ पड़े थे.
इस मामले में शहर कोतवाल धनंजय मिश्र ने बताया कि कोरोना काल के दौरान कुछ सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया गया. इसके मद्देनजर सपा कार्यकर्ता अभिनव सिंह, शाहनवाज सोनू, राहुल पांडेय, कन्हैया सिंह यादव समेत अन्य पर धारा 188, 169 आईपीसी एवं महामारी एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है.