उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर : मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज - गणेश दत्त मिश्र के खिलाफ केस

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले गणेश दत्त मिश्र के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. गणेश दत्त मिश्र प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है और उस पर जमीन के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है.

मुख्तार अंसारी के करीबी पर मुकदमा दर्ज
मुख्तार अंसारी के करीबी पर मुकदमा दर्ज

By

Published : Nov 5, 2020, 10:34 PM IST

गाजीपुर : जिला प्रशासन माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी माने जाने वाले प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्र पर प्रशासन ने इस बार शिकंजा कसा है. धोखाधड़ी के मामले में गणेश पर शहर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक मरदह के सुलेमापुर देवकली निवासी कांति पांडेय पत्नी स्व. जयराम पांडेय की ओर से एफआईआर दर्ज करायी गयी थी. एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि उनके पति पुलिस विभाग से रिटायर्ड होने के बाद गाजीपुर आए थे. गाजीपुर शहर में मकान बनाने की योजना बनाई थी. इसी सिलसिले में वह लोग गणेश मिश्र के संपर्क में आए. गणेश मिश्र ने प्लॉटिंग की अपनी परियोजना बताकर एक प्लॉट उपलब्ध कराने की बात कही. उसके एवज में उसने करीब सवा छह लाख रुपया भी वसूल लिया और एक प्लॉट का बैनामा भी उनके नाम कर दिया. शिकायत के मुताबिक जब प्लॉट पर कब्जा लेने पहुंचे तब पता चला कि उस प्लॉट की रजिस्ट्री पहले ही किसी के नाम हो चुकी थी.

पीड़िता कांति पांडेय के मुताबिक इसी बीच उनके पति का निधन हो गया. इस मामले में जब उन्होंने आरोपी गणेश मिश्र से अपना पैसा वापस लौटाने की बात कही, तब उन्होंने खुद को मुख्तार अंसारी का आदमी बताते हुए धमकी दी और बगैर पैसा वापस किये उल्टे पांव वापस लौटा दिया.

जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला ने बताया कि कांति पांडेय की तहरीर पर गणेश दत्त मिश्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

आपको बता दें कि योगी सरकार के निर्देश पर मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों पर चल रहे अभियान के क्रम में प्रशासन ने बीते 20 सितंबर को शहर के श्रीराम कॉलोनी निवासी गणेश दत्त मिश्र की राइफल तथा पिस्टल का लाइसेंस निरस्त कर उन्हें जब्त कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details