गाजीपुर : जिला प्रशासन माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चला रहा है. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी माने जाने वाले प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्र पर प्रशासन ने इस बार शिकंजा कसा है. धोखाधड़ी के मामले में गणेश पर शहर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक मरदह के सुलेमापुर देवकली निवासी कांति पांडेय पत्नी स्व. जयराम पांडेय की ओर से एफआईआर दर्ज करायी गयी थी. एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि उनके पति पुलिस विभाग से रिटायर्ड होने के बाद गाजीपुर आए थे. गाजीपुर शहर में मकान बनाने की योजना बनाई थी. इसी सिलसिले में वह लोग गणेश मिश्र के संपर्क में आए. गणेश मिश्र ने प्लॉटिंग की अपनी परियोजना बताकर एक प्लॉट उपलब्ध कराने की बात कही. उसके एवज में उसने करीब सवा छह लाख रुपया भी वसूल लिया और एक प्लॉट का बैनामा भी उनके नाम कर दिया. शिकायत के मुताबिक जब प्लॉट पर कब्जा लेने पहुंचे तब पता चला कि उस प्लॉट की रजिस्ट्री पहले ही किसी के नाम हो चुकी थी.