उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mafia Mukhtar Ansari के शूटर अंगद राय समेत तीन पर FIR, मंहत पप्पू गिरी की शिकायत पर हुई कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह

माफिया मुख्तार अंसारी के शूटरों में शामिल अंगद राय और उसके दो साथियों पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. महंत पप्पू गिरी ने 2009 के मामले गवाही न देने के लिए अंगद राय पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

Mafia Mukhtar Ansari
Mafia Mukhtar Ansari

By

Published : Mar 4, 2023, 12:53 PM IST

सुरक्षा की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचे मंहत पप्पू गिरी

गाजीपुरःजिले के सदर कोतवाली के डिलिया गांव में शिव मंदिर के महंत पप्पू गिरी ने मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय के खिलाफ गवाही देने के मामले में एसपी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई. इसके बाद सदर कोतवाली में अंगद राय, अमित राय और विश्वनाथ राय के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, एसपी ने महंत की सुरक्षा को लेकर सीओ सिटी को निर्देश भी दिया है.

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि महंत प्रमोद उर्फ पप्पू गिरी 'मेरे पास आए थे, उनकी 14 मार्च को 2009 में रंगदारी मांगने और मारपीट के एक मामले में गवाही होनी है. उनकी सुरक्षा के लिए कोतवाल और क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित कर दिया गया है. इसके साथ ही न्यायालय में 14 तारीख को उनकी गवाही कराई जाएगी. फिलहाल मुख्तार अंसारी के करीबियों पर पुलिस गंभीरता से निगाह बनाए हुए हैं और कार्रवाई भी कर रही है. जिस व्यक्ति की शिकायत की गयी है, वह अंगद राय अपराधी किस्म का है. उसके घर पर पुलिस गई थी, लेकिन वो नहीं मिला. उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है. फिलहाल महंत प्रमोद उर्फ पप्पू गिरी की सुरक्षा व्यवस्था की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि महंत पप्पू गिरी ने मुख्तार अंसारी के शूटर में शुमार अंगद राय पर 2009 में रंगदारी मांगने और मारपीट का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट ने 2 दिन पहले मंहत को समन जारी किया था. इसमें 14 मार्च को उनकी गवाही देने के लिए कोर्ट में हाजिर होने का आदेश था. इसके बाद मंहत ने सोशल मीडिया पर समन शेयर कर सीएम और यूपी पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. मंहत का कहना था कि अंगद राय जेल से बाहर है. वह कई बार इस मामले में गवाही न देने के लिए धमकी दे चुका है.

ये भी पढ़ेंःMafia Mukhtar Ansari के शूटर के खिलाफ गवाही से रोकने के लिए मंहत पप्पू गिरी को जान से मारने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details