गाजीपुरःजिले के सदर कोतवाली के डिलिया गांव में शिव मंदिर के महंत पप्पू गिरी ने मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय के खिलाफ गवाही देने के मामले में एसपी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई. इसके बाद सदर कोतवाली में अंगद राय, अमित राय और विश्वनाथ राय के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, एसपी ने महंत की सुरक्षा को लेकर सीओ सिटी को निर्देश भी दिया है.
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि महंत प्रमोद उर्फ पप्पू गिरी 'मेरे पास आए थे, उनकी 14 मार्च को 2009 में रंगदारी मांगने और मारपीट के एक मामले में गवाही होनी है. उनकी सुरक्षा के लिए कोतवाल और क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित कर दिया गया है. इसके साथ ही न्यायालय में 14 तारीख को उनकी गवाही कराई जाएगी. फिलहाल मुख्तार अंसारी के करीबियों पर पुलिस गंभीरता से निगाह बनाए हुए हैं और कार्रवाई भी कर रही है. जिस व्यक्ति की शिकायत की गयी है, वह अंगद राय अपराधी किस्म का है. उसके घर पर पुलिस गई थी, लेकिन वो नहीं मिला. उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है. फिलहाल महंत प्रमोद उर्फ पप्पू गिरी की सुरक्षा व्यवस्था की कार्रवाई की जा रही है.