उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: लॉकडाउन में 1809 लोगों के खिलाफ FIR - गाजीपुर में लॉकडाउन 3.0

गाजीपुर में लॉकडाउन के दौरान पूरे जिले में 228 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 1809 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं.

गाजीपुर में सबसे अधित एफआईआर दर्ज
गाजीपुर में सबसे अधित एफआईआर दर्ज

By

Published : May 9, 2020, 1:52 PM IST

गाजीपुर: जिला प्रशासन लोगों ने लॉकडाउन पालन करने की अपील लगातार कर रहा है. वहीं बेवजह इधर-उधर घूमने और लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर गाजीपुर में 228 लोगों को गिरफ्तार किया गया, वहीं 1809 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर लॉकडाउन का अनुपालन कराने में लगातार जिला प्रशासन लगा हुआ है. पुलिस की सख्ती से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या नहीं बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि गाजीपुर में मिले 11 जमातियों को समय से चिंहित कर लिया गया और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका गया. गाजीपुर शहर और दिलदारनगर में चिंहित 5 हॉटस्पॉट पर भी पुलिस की पैनी नजर है.

लॉकडाउन में पूरे जिले में 228 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है और 1809 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही 12 हजार 988 वाहनों का चालान किया गया है और 612 वाहन सीज किए गए हैं. इस दौरान 5 लाख 44 हजार 250 रुपये जर्माना वसूला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की माने तो देश में 216 जिले ऐसे हैं, जहां अब तक एक भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details