गाजीपुर (जमानियां):भैदपुर गांव में बुधवार की शाम करीब 6 बजे ओवरटेक करने को पिता-पुत्र का बाइक सवार से विवाद हो गया. इसके बाद बाइक सवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिता-पुत्र को पीट दिया. इसके बाद हमलावरों ने पुत्र को गोली मार दी. ग्रामीणों ने गोली से घायल हुए युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. वहां से उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नहर के पास जमानियां–दिलदारनगर मार्ग को जाम कर दिया.
यह है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, भैदपुर गांव निवासी राजकुमार बिंद उर्फ राजा बिन्द (30 वर्ष) अपने पिता फूलचन्द और एक अन्य व्यक्ति के साथ अपने घर भैदपुर गांव जा रहा था. रास्ते में राजकुमार ने एक मोटरसाइकिल सवार को ओवरटेक किया और उसके बाद अपने गांव के लिए जाने वाले रास्ते पर मुड़ गया. यह बात मोटरसाइकिल सवार युवक को नागवार गुजरी और वह राजकुमार के घर के पास ही उससे झगड़ा करने लगा. झगड़ा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. भीड़ को देखकर मोटरसाइकिल सवार युवक धमकी देते हुए वहां से नरियांव गांव की ओर चला गया.
यह भी पढ़ेंःविधायक अलका राय ने तीसरी बार लिखी प्रियंका गांधी को चिट्ठी