उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Mar 18, 2021, 2:09 AM IST

ETV Bharat / state

ओवरटेक के विवाद में पिता-पुत्र को पहले पीटा, फिर पुत्र को मार दी गोली

भैदपुर गांव में बुधवार की शाम करीब 6 बजे ओवरटेक करने को पिता-पुत्र का बाइक सवार से विवाद हो गया. इसके बाद बाइक सवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिता-पुत्र को पीट दिया. इसके बाद हमलावरों ने पुत्र को गोली मार दी.

युवक को गोली मारने की सूचना पर पहुंची पुलिस.
युवक को गोली मारने की सूचना पर पहुंची पुलिस.

गाजीपुर (जमानियां):भैदपुर गांव में बुधवार की शाम करीब 6 बजे ओवरटेक करने को पिता-पुत्र का बाइक सवार से विवाद हो गया. इसके बाद बाइक सवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिता-पुत्र को पीट दिया. इसके बाद हमलावरों ने पुत्र को गोली मार दी. ग्रामीणों ने गोली से घायल हुए युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. वहां से उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नहर के पास जमानियां–दिलदारनगर मार्ग को जाम कर दिया.

यह है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, भैदपुर गांव निवासी राजकुमार बिंद उर्फ राजा बिन्द (30 वर्ष) अपने पिता फूलचन्द और एक अन्य व्यक्ति के साथ अपने घर भैदपुर गांव जा रहा था. रास्ते में राजकुमार ने एक मोटरसाइकिल सवार को ओवरटेक किया और उसके बाद अपने गांव के लिए जाने वाले रास्ते पर मुड़ गया. यह बात मोटरसाइकिल सवार युवक को नागवार गुजरी और वह राजकुमार के घर के पास ही उससे झगड़ा करने लगा. झगड़ा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. भीड़ को देखकर मोटरसाइकिल सवार युवक धमकी देते हुए वहां से नरियांव गांव की ओर चला गया.

ओवरटेक के विवाद में युवक को गोली मारी.

यह भी पढ़ेंःविधायक अलका राय ने तीसरी बार लिखी प्रियंका गांधी को चिट्ठी

साथियों को साथ लेकर लौटा मोटरसाइकिल सवार

कुछ देर बाद करीब 6 बजे मोटरसाइकिल सवार अपने कुछ साथियों के साथ वापस राजकुमार के घर पहुंचा और पिता फुलचन्द (60) और पुत्र राजकुमार (30) को पीटने लगा. इससे दोनों घायल हो गए. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर जाने लगे. यह देख हमलावरों में से एक ने राजकुमार को गोली मार दी. गोली पुत्र के कंधे में लगी. इसके बाद सभी मोटरसाइकिलों से मौके से भाग निकले. इसके बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया.

घायल युवक को वाराणसी किया रेफर
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में घायल युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सक डॉ. रुद्रकांत सिंह ने बताया कि युवक को गोली लगी है. प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि गोली की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. मोटरसाइकिल तेज चलाने केा लेकर विवाद हुआ था. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details