गाजीपुर:जिले में बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मामले में किशोरी की मां ने अपने ही पति के खिलाफ दुल्लहपुर थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने तत्काल दबिश देकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर अपनी सगी नाबालिग बेटी से पिछले छह माह से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.
शर्मनाक: गाजीपुर में नाबालिग बेटी के साथ पिता ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार - ghazipur police
गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में पिता द्वारा अपनी सगी नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने अपने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
समझाने पर भी नहीं माना पति
दरअसल, पूरे मामले की जानकारी किशोरी की मां को पहले नहीं थी. जानकारी मिलते ही किशोरी की मां ने लोक-लाज के डर से पहले पति को समझाया, लेकिन वह नहीं माना. उसकी हरकतें दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली गईं. इसके बाद पत्नी ने पति के खिलाफ सगी नाबालिग बेटी से छेड़खानी और बलात्कार के मामले में मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले में जानकारी देते हुए एसपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित नाबालिग किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.