उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ghazipur News: बहू की गुहार, चार शादियां करने वाले ससुर की इश्क मिजाजी से बचाओ - गाजीपुर की खबरें

गाजीपुर में एक इश्क मिजाज ससुर का मामला सामने आया है. ससुर से पीड़ित बहू ने समाधान दिवस में अफसरों से गुहार लगाई है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
इश्क मिजाजी ससुर चार-चार शादियां बहू से करता था छेड़खानी मामला पहुंचा आईजी दरबार

By

Published : Feb 25, 2023, 10:36 PM IST

गाजीपुरःजिले की कोतवाली में मुख्य समाधान दिवस में शनिवार को आईजी जोन के. सत्यनारायण फरियाद सुनने पहुंचे. इस दौरान एक महिला ससुर की इश्क मिजाजी की शिकायत लेकर पहुंची. आईजी ने शिकायत की जांच के आदेश दिए हैं.

दरअसल, समाधान दिवस में आईजी को दिए गए शिकायती पत्र में महिला ने अपने ससुर पारस नाथ तिवारी (70) के ऊपर छेड़खानी का संगीन आरोप लगाया. महिला ने बताया कि पहली पत्नी के रहते उन्होंने तीन शादियां और की हैं. उनसे उनके बच्चे भी हैं. वह खुद उनकी दूसरी पत्नी की बहू है. महिला ने आरोप लगाया कि उनके ससुर बदचलन है.

वह अक्सर गलत नीयत से जबरन छेड़खानी करते हैं. बेटे-बहू के विरोध पर बात बिगड़ गई. इसके चलते साल 2018 में इन लोगों ने अपने ससुर के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसका मुकदमा अभी भी चल रहा है.

बहू ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी की. इससे बच्चे हैं और वह खुद दूसरी पत्नी की बहू हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने फिर तीसरी शादी की, जिसे इन्होंने ही मार डाला. फिर इन्होंने चौथी शादी भी करने की कोशिश की थी, मेरठ में जिसका प्रूफ भी पुलिस को दिया. साथ ही महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुर के कई महिलाओं से अवैध संबंध भी हैं. वह प्रापर्टी और रुपए का लालच देकर बदतमीजी करता है. साथ ही महिला ने कहा कि हमें मुकदमा हटवाने के लिए धमकाया जाता है.

वहीं, ससुर पारसनाथ तिवारी का कहना है कि उनके बेटे बहू ने उनके साथ बदतमीजी की है, अभद्रता की है. इसकी शिकायत लेकर वह कोतवाली आए थे और कोतवाली पुलिस ने उन्हें डांट दिया और उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए गए हैं. वहीं, इस मामले को लेकर आईजी जोन के सत्यनारायण का कहना है कि मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सदर को दे दी गई है. जांच के बाद आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.



ये भी पढ़ेंः Accident In Mahoba: टक्कर के बाद 2 किमी तक स्कूटी समेत बच्चे को ट्रक ने घसीटा, दादा-पोते की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details