उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: बेटे से हाथापाई में पिता की हुई मौत, घर में ही दफनाया शव - dead body buried in house

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पिता की मौत के बाद बेटे ने शव को जमीन में दफना दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पिता की हुई मौत
पिता की हुई मौत

By

Published : Sep 28, 2020, 12:15 PM IST

गाजीपुर: करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के वीरभानपुर गांव में सगे बेटे ने पिता की मौत के बाद शव को घर में ही दफना दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, दो माह बाद हत्यारोपी युवक के बहन की शादी थी. शराब की लत के कारण शराबी पिता ने सारी जमीन भी बेच डाली थी. इसी को लेकर रविवार रात विवाद हुआ था. विवाद में पिता-पुत्र के बीच हाथापाई हुई. इस बीच पिता का सिर ओट से जा टकराया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष केके सिंह ने बताया कि वीरभानपुर का रहने वाला रामाशीष (45) शराबी था. वह आए दिन घर में मारपीट करता था. 2 माह बाद उसकी बेटी की शादी थी. पूछताछ में हत्यारोपी पुत्र ने बताया कि रविवार रात बहन की शादी की बात को लेकर दोनों के बीच धक्का-मुक्की हुई. तभी पिता का सिर ओट से जा टकराया और उसकी मौत हो गई. पकड़े जाने के डर से आरो राहुल ने पिता का शव घर में ही दफना दिया.

आरोपी ने दफनाए गए स्थान पर बाकायदा ईंट भी लगा दी, ताकि किसी को कुछ भी पता न चल सके. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया. आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details