उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजीपुर: पेंटिंग करते हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत - गाजीपुर में पिता पुत्र की मौत

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रंगाई-पुताई करने वाले पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम.

By

Published : Oct 13, 2019, 11:44 PM IST

गाजीपुर: जिले में करंट की चपेट में आने से रंगाई-पुताई कर रहें पिता-पुत्र की मौत हो गई. वहीं मौके पर आक्रोशित लोगों की जमावड़ा इखट्टा हो गया. गुस्साए लोगों ने चक्का जामकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

करंट ने लेली पिता-पुत्र की जान.

हाईटेंशन तार की चपेट में पिता-पुत्र

  • जिले के मोहम्मदाबाद तहसील के सामने एक मकान में रंगाई-पुताई का काम चल रहा था.
  • इसी दौरान लोहे की सीढ़ी घर के सामने से गुजर रहे हाईटेंशन तार से जा लगी.
  • मुहम्‍मदाबाद ब्‍लाक के पास डॉ. भगवान राय के मकान में युसूफपुर कोठिया निवासी मुहर्रम अली अपने 18 वर्षीय पुत्र वीरू के साथ रंगाई-पुताई का कार्य कर रहा था.
  • पेंटर और उसके पुत्र हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
  • वहीं आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- रेस्टोरेंट में सफाई के दौरान कर्मचारी को लगा करंट, मौत

वहीं वाहनों में तोड़फोड़ का प्रयास करते हुए लोगों ने दोषी विद्युतकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. दरअसल रविवार को मकान के अंदर और नीचे का काम समाप्त होने के बाद पिता-पुत्र आवास की बाहरी दीवार पर रंगाई कर रहे थे. दो मंजिले छत के बारजे पर रंगाई के दौरान जर्जर होकर लटक रहे हाईटेंशन तार की जद में पेंटर मुर्हरम आ गया, उसे छटपटाता देखकर उसका पुत्र शबीर बचाने पहुंचा और करंट की जद में आ गया. इसके बाद दोनों नीचे जा गिरे. वहीं दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details