उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक वीरेंद्र यादव की फेसबुक आईडी हैक, दर्ज कराई शिकायत - social media

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जंगीपुर विधायक का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है. विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.

सपा विधायक वीरेंद्र यादव
सपा विधायक वीरेंद्र यादव

By

Published : Aug 23, 2020, 8:50 PM IST

गाजीपुर:जिले में साइबर हैकिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर हैकरों ने अब आम जनता के साथ-साथ नेताओं को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ऐसा ही मामला गाजीपुर में सामने आया है, जहां जिले के जंगीपुर विधानसभा सीट के सपा विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है. विधायक ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

साथ ही जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव ने पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह को फोन के जरिए मामले की जानकारी दी है. बता दें कि विधायक के फेसबुक एकाउंट को हैक कर पार्टी कार्यकर्ताओं और संबंधियों से पैसे की मांग की जा रही है. विधायक ने ऐसे शातिर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

इस वाकये के बाद विधायक ने सोशल मीडिया के मित्रों से अपील की है कि उनके अकाउंट से यदि इस तरह की कोई मांग की गई हो या की जा रही हो तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि इससे उनका कोई वास्ता नहीं है. बता दें कि बीते दिनों एसीएमओ समेत कई अन्य लोगों की फेसबुक आईडी भी हैक हो चुकी है, जिसमें फेसबुक फ्रेंड से पैसे की मांगने की बात सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details